अकोलामहाराष्ट्र

संशोधन कार्य में सफलता प्राप्त प्रा. भारसाकले सम्मानित

अकोला/दि.10-श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित अभियांत्रिकी व तांत्रिकी महाविद्यालय बाभूलगांव-अकोला इस महाविद्यालय के इन्क्यूबेशन विभाग ने संशोधन क्षेत्र में स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल की. महाविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रा. गजानन भारसाकले के पर्यावरण पूरक तथा संशोधनपर निर्मित देसी गाय के गोबर के उपले पर्यायी उर्जास्त्रोत्र इस प्रकल्प का आगामी 16 जनवरी को जीओ वर्ल्ड सेंटर बीकेसी मुंबई में संपन्न होने वाले स्टार्ट अप 2025 कार्यक्रम में प्रकल्प प्रस्तुतिकरण के लिए चयन हुआ है. इस सफलता पर महाविद्यालय ने प्राचार्य डॉ. प्रशांत थोरात तथा सभी विषय विभाग के विभाग प्रमुख के हाथों प्रा. गजानन भारसाकले का सम्मान किया. समाज उपयोगी संशोधन निर्मिती ही शिक्षा की पूर्तता होती है, ऐसा डॉ. थोरात ने कहा.
कार्यक्रम का संचालन प्रा. डॉ सचिन अग्रवाल ने किया. प्रस्तावना प्रा. डॉ संजय मकवाना ने रखी. आभार महाविद्यालय इन्क्यूबेशन विभाग के सदस्य प्रा. डॉ मंदार देशमुख ने किया. विश्वेश्वरैय्या सभागृह में संपन्न हुए इस गौरव समारोह में महाविद्यालय के विषय विभाग के प्रमुख डॉ. अभिनंदन गुप्ता, डॉ. एस. एल. सातारकर, डॉ. संजय मकवाना, डॉ. पंकज अर्डक, प्रा. जयंत इंगोले, डॉ. धनंजय साकरकर, डॉ. एस. के. पाटील सहित सभी प्राध्यापक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button