अमरावती/दि.13 –विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी व्दारा संचालित खंडेराव देशमुख कनिष्ठ महाविद्यालय राजुरा में कार्यरत प्रा. डॉ. नितिन टाले को संत गाडगेबाबा विद्यापीठ व्दारा आचार्य की पदवी प्रदान की गई. प्रा. टाले ने महाराष्ट्र राज्य की निर्मिती के पश्चात प्रादेशिक असमानता की समस्या व उसकी वजह से निर्माण हुए विदर्भ के अनुशेष के प्रश्न को लेकर आवश्यक उपाय योजना पर प्रा. प्रशांत विघे के मार्गदर्शन में संशोधन किया.
प्रा.डॉ. नितिन टाले ने अपनी सफलता का श्रेय विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराज सिंग चौधरी, सदस्य नितिन हिवसे, प्रा. गजानन काले, डॉ. सुभाष गवई, प्रा.डॉ. पी.एच.सूर्यवंशी, प्रा. डॉ. ज्ञानेश्वर यावले, प्रा. डॉ. प्रतिभा भोरजार को दिया. उनके व्दारा किया गया संशोधन राज्य तथा विदर्भ के सर्वांगीण विकास के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा. उनकी सफलता पर मान्यवरों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.