प्रा.घनश्याम मालवीय को आचार्य की पदवी
नागपुर विद्यापीठ व्दारा की गई प्रदान

अमरावती/दि.31 – स्थानीय पीआर पोटे इंजीनियरिंग कॉलेज में गणित विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक घनश्याम मालवीय को हाल ही में नागपुर विद्यापीठ व्दारा गणित विषय में आचार्य की पदवी प्रदान की गई. नागपुर विद्यापीठ के प्रा. जी.एस. खडेकर के मार्गदर्शन में मालवीय ने हायर डायमेंशनल कॉस्मालॉजिकल मॉडल ऑफ यूनियस इस विषय पर अपना शोध प्रबंध प्रस्तुत किया था. इससे पहले भी वे अपने कुछ रिसर्च व आटिकल्स मास्को व ईरान यहां प्रस्तुत कर चुके है. प्रा. घनश्याम मालवीय ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता अपने परिवार, गुरु व संस्था अध्यक्ष प्रविण पोटे को दिया.