प्रा. गोरे की पत्नी का अदालत में दर्ज हुआ बयान
फिर्यादी का बयान भी किया गया दर्ज

अमरावती/दि.29 – यवतमाल स्थित बापूजी अणे महिला महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक संतोष गोरे की आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी और फिर्यादी का बयान अदालत में दर्ज किया गया.
बता दें कि, प्रा. संतोष गोरे ने विगत 24 मार्च को आधी रात पश्चात धामणगांव रेलवे स्टेशन पर मालगाडी के नीचे आकर आत्महत्या कर ली थी. उस समय उनके पास से एक सुसाईड नोट भी मिला था. जिसमें 34 लोगों के नाम दर्ज है. इसमें से दो लोग उनके नजदिकी रिश्तेदार रहने की जानकारी है. जिसके चलते प्रा. संतोष गोरे की पत्नी और फिर्यादी के बयान काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे है. वहीं दूसरी ओर प्रा. संतोष गोरे ने अपने सुसाईड नोट में जिन लोगों के नामों का उल्लेख किया है, वे सभी लोग फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने हेतु फरार चल रहे है और इसमें से 25 लोगों ने गिरफ्तारीपूर्व जमानत मिलने हेतु अदालत में आवेदन कर रखा है. साथ ही पुलिस द्वारा सभी लोगों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.