अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रा. जितेंद्र दुर्गे राष्ट्रीय कर्मयोगी पुरस्कार से सम्मानित

अमरावती/दि.13-श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के सहयोगी प्राध्यापक पद पर कार्यरत प्रा. जितेंद्र दुर्गे को रविवार 5 जनवरी को राष्ट्रीय कर्मयोगी पुरस्कार-2025 प्रदान कर सम्मानित किया गया. नासिक में भव्य समारोह का आयोजन किया गया था. आद्य पत्रकार दर्पणकार बालशास्त्री जांभेकर की जयंती निमित्त तथा राष्ट्रीय पत्रकार दिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कर्मयोगी पुरस्कार समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में मराठा विद्या प्रसारक मंडल के अध्यक्ष नितिन ठाकरे, राष्ट्रीय गुणवंत कामगार महामंडल की अध्यक्ष डॉ. भारती चव्हाण, बालशास्त्री जांभेकर राष्ट्रीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष महेंद्र देशपांडे, भाजपा सह मुख्यप्रवक्ता अमित चव्हाण, मिसेस मलेशिया इंटरनेशनल ज्योति केदारे आदि की उपस्थिति रही.

Back to top button