अमरावती

उर्दू विषय पीएचडी के गाइड होंगे प्रा. मुश्ताक अहमद

अमरावती विद्यापीठ ने की घोषणा

अमरावती/दि.26 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के विविध विषयों के लिए पीएचडी नामों की घोषणा की गई. जिसमें उर्दू विषय के लिए डॉ. मुश्ताक अहमद शाह को बतौर गाइड नियुक्त किया गया है. डॉ. मुश्ताक अहमद शाह शिक्षा व इंटर डीसीपीलनरी विषय के पीएचडी गाइड के रुप में जिम्मेदारी संभालेंगे.
डॉ. मुश्ताक अहमद शाह अजगर हुसैन कॉलेज में बतौर सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरत है. उन्होंने उूर्द भाषा में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की है. पीएचडी गाइड के रुप में डॉ.मुश्ताक अहमद शाह की नियुक्ति किए जाने पर उनका राज्य शिक्षा संघ के मार्गदर्शक संजय खोडके व अध्यक्ष दिलीप कडू सहित उर्दू शिक्षक संघ के वजाहत अली तथा सचिव अफसर बेग व विविध संगठनाओं ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button