प्रो. राम मेघे कॉलेज में एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया
पोस्टर प्रेजेंटेशन, रंगोली स्पर्धा सहित विभिन्न उपक्रमों का आयोजन
अमरावतीे/दि.22-विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी अमरावती द्वारा संचालित प्रो. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, बडनेरा-अमरावती में एंटी रैगिंग सेल व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में 12 अगस्त को एंटी रैगिंग दिन व 12 से 18 अगस्त तक एन्टी रैगिंग सप्ताह बडे ही उत्साह से मनाया गया. इस सप्ताह में एंटी रैगिंग के मुद्दे पर पोस्टर प्रेजेंटेशन रंगोली, निबंध, स्लोगन तैयार करना जैसे उपक्रमों में विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराज सिंग चौधरी आदि मान्यवर उपस्थित थे.
इस सप्ताह में इंडक्शन विद्यार्थियों को प्रोग्राम व इवेंट संयुक्त रूप से आयोजित करके रैगिंग मुक्त कैम्पस व परिसर रखने के लिए मार्गदर्शन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत एन्टी रैगिंग सेल के पी.एच. चौधरी के महत्वपूर्ण सत्र से हुई. उन्होंने शैक्षणिक संस्थाओं से रैगिंग निर्मूलन का महत्व और एआईसीटीई व यूजीसी के नियमानुसार रैगिंग की गंभीर कानूनी और अनुशासानात्मक परिणामों की जानकारी दी. एंटी रैगिंग सप्ताह में भी विविध शाखाओं के विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए डॉ. डीजी हरकुट का मार्गदर्शन मिला. उसी प्रकार रासेयो अधिकारी प्रा. शुभम कदम, प्रा. गायत्री बहीरे, प्रा. अपर्णा खैरकर, प्रा. विजय खंडार आदि सहित अनेक नागरिकों ने सहयोग दिया.