अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रो. राम मेघे इंजि. एंड मैनेजमेंट के विद्यार्थियों की सफलता

विद्यार्थियोें का नया प्रस्तुतीकरण

अमरावती/दि.24– विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी के प्रा. राम मेघे अभियांत्रिकी व व्यवस्थापन महाविद्यालय बडनेरा-अमरावती, विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की ओर से इनोवेट एक्स मिनी प्रोजेक्ट स्पर्धा का आयोजन 5 अक्तूबर को किया गया था. इस बडे कार्यक3म में विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के विद्यार्थियों ने 25 नये मिनी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए. विद्युत अभियांत्रिकी विद्यार्थी संगठन व्दारा (इइएसए) कार्यक्रम के दौरान प्रसिध्द अभियंता सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या की जंयती अवसर पर अभियंता दिन मनाने का अवसर भी प्राप्त किया.
यह प्रोजेक्ट अकादमिक अभ्यासक्रम के भाग नहीं. फिर भी विद्युत अभियांत्रिकी विभाग व्दारा दूसरे व तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम के बाहर इस प्रोजेक्ट का हर वर्ष प्रोत्साहन दिया है. सभी प्रोजेक्ट गट में 4-5 सदस्य थे और उन्होने कचरे से या बहुत ही कम खर्च(50 से 1000 रुपये) में यह प्रोजेक्ट तैयार किया. आईओटी आधारित होम ऑटोमेशन, संकेतिक भाषा से वाक्य रूपांतरक, स्वयंचलित कार पार्किंग सिस्टम, अनाज के खराब होने की पहचान प्रणाली, आयओटी आधारित स्वयंचलित ग्रीनहाउस, स्मार्ट सिटी, स्वयंचलित माउस ट्रैप, प्राणियों से फसलों की सुरक्षा, वाहनों के प्रदूषण से बचाव व ड्राइवरों के लिए स्मार्ट चश्में जैसे अनेक प्रोजेक्ट की विशेष प्रशंसा किया गया. इस स्पर्धा में प्रा. दिनेश चांडक व प्रा. विशालसिंग बैस ने परीक्षक के रुप में काम संभाला. परीक्षकों ने नई कल्पना, कार्य का प्रदर्शन, प्रस्तुतीकरण के आधार पर प्रोजेक्ट का मूल्याकन किया. इइएसए इस कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यार्थियों मे तकनीकि संवाद कौशल्य व व्यक्तिक विकास को गति देने के लिए अपनी वचनबध्दता सिध्द करता है. प्रा. विक्रमसिंग आर. परिहार के मार्गदर्शन में इइएसए वर्ष भर नियमित रुप से विविध कार्यक्रम का आयोजन करता है. जिसके कारण विद्यार्थियों को उनकी कल्पनाओं पर अमल में लाने के लिए, व्यक्तिमत्व बढाने के लिए और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच मिलता है. कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्षश्र एड. उदय देशमुख, प्राचार्य डॉ. डी.जी. हरकुट, उपप्राचार्य प्रा. पी.वी. खांडवे, विद्युत विभाग के विभाग प्रमुख प्रा. ए. वी. मोहोड, आयटी विभाग विभाग प्रमुख डॉ. पी. ए.खोडके, प्रथम वर्ष विभाग विभाग प्रमुख डॉ. ए. वी. कडू, आयक्यूएसी प्रभारी डॉ. के. ए. डोंगरे व पी.जी. डीन डॉ. एस. बी. मोहोड उपस्थित रहेकर कार्यक्रम की शोभा बढाई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.जी हरकुट व इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग विभाग प्रमुख प्रा. अमित मोहोड का मार्गदर्श मिला. संस्था अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंग चौधरी, कार्यकारी सदस्य नितीन हिवसे, डॉ. पूनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रा. विनय गोहाड, प्रा. गजानन काले ने कार्यक्रम की प्रशंसा की.

Related Articles

Back to top button