प्रा. डॉ. सजय तिरथकर व्दारा लिखित पुस्तक का विमोचन समारोह
विधानसभा प्रतिपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस के हाथों विमोचन
अमरावती/ दि.4– हाल ही में वर्धा जिला स्थित देवली में सांसद रामदास तडस के जन्मदिन पर विदर्भ केशरी कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय राज्य मंत्री सुभाष जावरकर, वर्धा के सांसद रामदास तडस, धामणगांव रेल्वे के विधायक प्रताप अडसड, विधायक दादाराव केचे, पूर्व सांसद सुरेश वाघमारे, हिंदी विश्वविद्यालय के कुलगुरु रजनी शुक्ल, विधायक पंकज भोयर उपस्थित थे.
इस अवसर पर गुढी पाडवा के मुहुर्त पर हव्याप्र मंडल के कुश्ती विभाग प्रमुख डॉ. संजय तिरथकर (विदर्भ केसरी) व्दारा लिखित ‘महाराष्ट्रतील लाल मातीचे वैभव’ पुस्तक का विमोचन पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस के हस्ते किया गया. यह पुस्तक महाराष्ट्र के हिंद केसरी श्रीपती खंचनाले, हिंद केसरी गणपतराव आंदलकर, हिंद केसरी विनोच चौगुले, हिंद केसरी योगेश दोडके के जीवन कार्यो पर आधारित है.
विमोचन समारोह में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, प्रा. तिरथकर व्दारा लिखित इस पुस्तिका में राज्य के पहलवानों ने विपरित परिस्थितियों में किस प्रकार से हिंद केसरी का खिताब प्राप्त किया. इस पुस्तक में उनकी संघर्ष गाथा का वर्णन है. प्रा. संजय तिरथकर ने हिंद केसरी पहलवानों के जीवन कार्यो पर जो पुस्तक लिखि है वह पुस्तक युवकों के लिए प्रेरणादायी है.
पुस्तक के माध्यम से समाज में कुश्ती को लेकर आस्था निर्माण होगी ऐसा प्रतिपादन नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किया. पुस्तिका के विमोचन पर हव्याप्र मंडल प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य, डॉ. रमेश गोडबोले, माधुरी चेंडके, श्रीकांत चेंडके, एड. प्रशांत देशपांडे, प्रा. रविंद्र खांडेकर, एड. चंद्रशेखर डोरले, प्राचार्य अजयपाल उपाध्याय व समस्त प्राध्यापकों ने प्रा. संजय तिरथकर का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी.
डॉ. संजय तिरथकर का जीवन परिचय
संपूर्ण नाम- डॉ. प्रा. संजय श्रीराम तिरथकर (विदर्भ केसरी)
शिक्षा – बी.कॉम, एमपीएड, एमफील, नेट, पीएचडी, एनआयएस (डिप्लोमा कुश्ती)
पद- सहायक प्राध्यापक, डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन हव्याप्र मंडल अमरावती
क्रिडा क्षेत्र में पुरस्कार-
विदर्भ केसरी – 1990, 1992, 1994, 1996,1993
महापौर केसरी -1999
* प्रशिक्षक : विश्व कुश्ती स्पर्धा में भारतीय कुश्ती संध के प्रशिक्षक लिंथुअनिया (युरोप)
* एशियन कुश्ती स्पर्धा में भारतीय कुश्ती टीम के प्रशिक्षक चोनबुरी (थायलैंड)
* विश्व क्रीडा परिषद में सहभाग बिजिंग (चीन)
* कार्यकारी सदस्य – श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती
* विभागीय सचिव – महाराष्ट्र राज्य कुश्ती परिषद पुणे
* सचिव – अमरावती शहर तालिम संघ अमरावती
* पूर्व शिक्षण सभापती – मनपा अमरावती
* प्रकाशित लेख – दस
* पुरस्कार- विदर्भ केसरी, गुणवंत क्रीडा मार्गदर्शक (महाराष्ट्र शासन)
* पूर्णवाद क्रीडा पुरस्कार (पारनेर अहमद नगर)