अमरावती/दि.30 – स्थानीय अंबागेट स्थित प्राचीन विट्ठल मंदिर संस्थान के सचिव पद पर हाल ही में प्रा. सुनील जयसिंगपुरे का चयन किया गया. जिसमें उनका विट्ठल मंदिर संस्थान व्दारा आयोजित सत्कार समारोह में सत्कार किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संताजी समाज विकास परिषद अध्यक्ष प्रा. संजय आसोले ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में साई मंदिर संस्थान के विश्वस्त रमेश शिरभाते, इंजी. मिलिंद शिरभाते, मधुकरराव शिंदे उपस्थित थे.
सत्कार समारोह में विट्ठल मंदिर संस्थान के नवनिर्वाचित सचिव प्रा. सुनील जयसिंगपुरे का शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रा. संजय आसोले ने कहा कि, किसी भी संस्था की प्रगती के लिए परिवर्तन काल की आवश्यकता है. परितर्वतन के माध्यम से ही संस्था की प्रगती हो सकती है और इसका लाभ संस्था को होता है. इस समय प्रा. जयसिंगपुरे ने भी अपने विचार प्रकट किए.
कार्यक्रम का संचालन इंजी. आशीष आगरकर ने किया तथा आभार डॉ. अनूप शिरभाते ने माना. कार्यक्रम में नंदकिशोर शिरभाते, दिपक माथुरकर, दिलिप शिरभाते, गंगाधरराव आसोले, प्रा. रविंद्र लोखंडे, प्रदीप बनारसे, संजय रायकर, चंदू पिंपले, एड. चारुदत्त गुल्हाने, सुनील पजगाडे, किशोर शिरभाते, विलास शिरभाते, डॉ. विजय अजमिरे, अतुल बिजवे, निलेश शिरभाते उपस्थित थे.