अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रा. तुकाराम बिरकड के कार्य आज के युवकों के लिए प्रेरणादायी

प्राचार्य नीलकंठ बोरोले का प्रतिपादन

दर्यापुर/दि.17– अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद के नेता व राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल के निकटवर्तीय तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के ज्येष्ठ नेता पूर्व विधायक प्रा. तुकाराम बिरकड ने अपने जीवन की शुरूआत जय बजरंग व्यायाम शाला के माध्यम से कर अनेक शैक्षणिक संस्था स्थापित कर अनेको को रोजगार के अवसर उपलब्ध कर दिए है. उनके इस निधन के कारण विदर्भ की बुलंद आवाज तथा जिन्होंने समता परिषद संपूर्ण विदर्भ में घर- घर पहुंचाने के लिए दिन रात प्रयास किया. , ऐसे प्रामणिक कार्यकर्ता प्रा. तुकाराम बीरकड के कार्य आज की नई पीढी को युवकों के लिए प्रेरणादायी होने का प्रतिपादन महात्मा फुले चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित ढोकणे भवन दर्यापुर के श्रध्दांजलि सभा में प्राचार्य नीलकंठ बोरोले ने किया. इस अवसर पर अध्यक्ष स्थान पर ज्येष्ठ मार्गदर्शक व विश्वस्त अण्णसाहेब अढाउकर तथा से. नि. मुख्याध्यापक व ज्येष्ठठ विश्वस्त मारोकाले, दिनका मावंदे, अरूण ढोकणे, प्राचार्य भास्कर जावरकर, प्राचार्य दत्तात्रय रेवस्कर प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Back to top button