अमरावती

प्राध्यापक कदम की छत्री तालाब में मिली संदेहास्पद लाश

हत्या या आत्महत्या अटकले तेज

अमरावती / प्रतिनिधि दि.1 – सात दिन पहले ही सगाई हुई एक प्राध्यापक की लाश शनिवार की शाम स्थानीय छत्री तालाब में तैरती दिखाई दी. इस घटना से खलबली मची है. यह आत्महत्या है या हत्या इस संदर्भ में विविध तर्क लगाये जा रहे थे. मृतक तुषार विलास कदम (32, गुरुकृपा कॉलोनी रहाटगांव) है. जो यावली-माहुली के कृषि महाविद्यालय में प्राध्यापक थे. 20 फरवरी को तुषार कदम की सगाई हुई. इसी दौरान 25 फरवरी को वे घर से बाहर निकले.
दिनभर घर नहीं पहुंचे, जिसके कारण उनके पिता व्दारा मोबाइल पर संपर्क करने पर वह बंद पाया गया. पिता ने नांदगांव पेठ पुलिस थाने में शिकायत दी. 26 फरवरी को छत्री तालाब परिसर में उनकी दुपहिया दिखाई दी. यह दुपहिया तुषार कदम की है, इसकी पुष्टि होने के बाद शनिवार की शाम को छत्री तालाब में उनकी लाश मिली. इस मामले में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Back to top button