अमरावती

निराशा में व्यावसायिक ने की आत्महत्या

शरीर के छह से सात टूकडे आधा किमी. अंतराल पर मिले

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – शहर के एक व्यावसायिक ने निराशा में ट्रेन के सामने कुदकर आत्महत्या किये जाने की घटना सामने आयी है. अमरावती से बडनेरा की दिशा में जाने वाले रेलमार्ग पर व्यापारी के शरीर के 6 से 7 टूकडे आधा किमी. अंतराल पर मिले है. मृत व्यापारी का नाम शंकर नगर निवासी राजेश दादासाहेब दानखेडे (59) बताया गया है.
शनिवार की शाम 7.30 बजे के करीब राजापेठ पुलिस को जानकारी मिली कि अमरावती से बडनेरा रेलमार्ग पर नवाथे परिसर हॉटेल के पीछे एक व्यक्ति का शव मिला है. जानकारी मिलते ही राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे, योगेश इंगले, किशोर महाजन व अन्य पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे. इस समय मृतक के शरीर के अवयव लगभग आधा किलोमीटर दूर तक पसरे पाये गए. पुलिस ने आधा किलोमीटर जाकर हाथ, पैर, सिर व अन्य अवयव इकट्ठा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शुरुआत में तकरीबन 4 से 5 घंटे तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी, लेकिन मृतक के शरीर के कपडे व वर्णन के आधार पर देर रात तक उसकी पहचान करने में राजापेठ पुलिस को सफलता मिली. इस समय मृत व्यक्ति ने बच्चों और पत्नी के नाम चिठ्ठी लिखि थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि मुझे माफ करें, मैं आपको खुशी नहीं दे पाया हूं, वहीं बच्चों से मां का ख्याल रखने का भी उल्लेख किया गया. राजापेठ पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button