
*पैराडाइज कॉलोनी के सैफिया इंस्टिट्यूट ग्राउंड पर टूर्नामेंट
अमरावती/दि.8– वलगांव रोड स्थित पैराडाइज कॉलोनी के सैफिया स्कूल ग्राउंड में प्रोफेशनल टीचर अमरावती प्रीमियम क्रिकेट लीग का आयोजन 10 मई से 13 मई तक किया जाएगा. यह टूर्नामेंट नाइट क्रिकेट के रूप में खेला जाएगा, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग डब्ल्यूडीजेड यूट्युब चैनल पर की जाएगी. इस रोमांचक टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें गोल्डन ग्लैडिएटर्स, सुफिया फाइटर्स, लायंस, नायक स्टार, यूनाइटेड किंग्स, ड्रीम चेंजर, जैनुल अवेंजर, रब्बानी, किंग खान और महाद वॉरियर्स शामिल हैं.
टूर्नामेंट के लिए हाल ही में एक भव्य ऑक्शन का आयोजन अब्दुल्लाह पैलेस में किया गया, जिसमें हेड ऑफ सैफिया इंस्टिट्यूट अमरावती डॉ. इरफान अहमद खान की प्रमुख उपस्थिति रही. इस ऑक्शन के दौरान 110 खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें विभिन्न टीमों में विभाजित किया गया. इस अवसर पर यूटीए विभागीय अध्यक्ष गाजी जेहरोश, इब्राहिम खान, असरार अहमद, अतीक उल रहमान, डॉ. इमरान सैयद तनवीर, नदीम अहमद, अनीस अहमद, साजिद खान नावेल, विकास गायकवाड़ (ऊषा ज्वेलर्स), जावेद ताज टेलर, सईद भाई मोहम्मद जावेद (5 स्टार सैलून)आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेशनल टीचर अमरावती प्रीमियम क्रिकेट लीग के तत्वावधान में किया जा रहा है. टूर्नामेंट को लेकर शहर के खेलप्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.