अमरावती प्रतिनिधि/दि. २४ – महाराष्ट्र शासन ने महाविद्यालय में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को १००प्रतिशत उपस्थिति संबध में निर्णय घोषित किया. कोविड के समय आवश्यकता न होने पर सभी प्राध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को महाविद्यालय में बुलाकर पहले ही तनाव का वातावरण की संभावना होने से १०० प्रतिशत उपस्थिति का निर्णय पीछे ले. इसके लिए अ.भा. राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ ने राज्य शासन को निवेदन दिया था. उस निवेदन की दखल लेकर शासन ने यह निर्णय शिथिल कर ऑनलाइन तरीके के काम करने की छूट दी, ऐसी जानकारी महासंघ के अध्यक्ष प्रा. प्रदीप खेडकर ने दी. प्राध्यापक मंडली ऑनलाईन शिक्षा देने के लिए नई-नई कौशल्य कर अपनी सेवा दे रही है. शासन के प्रत्येक आवाहन को प्रतिसाद देकर शैक्षिक महासंघ के सभी प्राध्यापक सहयोग करते हुए १०० प्रतिशत उपस्थिति का निर्णय उनके जीवन से खेलनेवाला है. वह तत्काल रद्द करे, ऐसी मांग महासंघ के अध्यक्ष प्रा.प्रदीप खेडकर ने शासन से की थी. शासन ने इस पर हाल ही में खुलासा करके यह निर्णय शिथिल कर ऑनलाईन तरीके से कार्य करने की छुट दी है.