अमरावती

प्राध्यापक के श्रमदान से मनाया जन्मदिन

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण कार्य का संदेश

दर्यापुर/दि.1– विगत पांच वर्षों से गौसेवा करने वाले दर्यापुर के गाडगेबाबा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. गजानन भारसाकले ने उन्हें इस कार्य की प्रेरणा मिले मूर्तिजापुर के गाडगेबाबा गोरक्षण स्थल पर अल सुबह इस गोरक्षण के संचालक सागर बापूसाहेब देशमुख के साथ हाथों में खराटा, पावडा व घमेला लेकर संपूर्ण गौरक्षण को स्वच्छ कर इस श्रमदान से जन्मदिन मनाया. इस सेवा पश्चात उन्हें इस भव्य परिसर के गाडगेबाबा स्मारक के सामने आम के पौधे का रोपण कर व कर्मयोगी अच्युतराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन कर समाज को पर्यावरण सेवा कार्य का संदेश भी दिया. प्रा. गजानन भारसाकले ने दर्यापुर तहसील के आसेगांव रोड पर माहुली (धांडे) गांव शिवार में गोरक्षण की स्थापना की है. अपने प्रत्येक जन्मदिन पर प्रा. भारसाकले मूर्तिजापुर में सेवा देते हैं. उन्हें संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ ने सन 2019 के स्व. नागोराव जयरामजी मेटकर स्मृति संत गाडगेबाबा समाज सेवा कार्य इस प्रतिष्ठा के पुरस्कार से सम्मानित किये जाने के साथ ही माहुली धांडे के गोरक्षण स्थल के पर्यावरण क्षेत्र के विविध खोज कार्य हेतु समय-समय पर गणमान्य संस्था द्वारा गौरवान्वित किए गए हैं. प्रा. गजानन भारसाकले यह श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती अंतर्गत बाभुलगांव-अकोला के अभियांत्रिकी व तकनीकी महाविद्यालय में सिविल इंजिनिअरिंग विभाग में प्राध्यापक के रुप में कार्यरत हैं.

Related Articles

Back to top button