![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-6-copy-50.jpg?x10455)
* 7 विभागों में अन्य विषय शिक्षकों की नियुक्तियां
अमरावती /दि.14– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में विभाग प्रमुखों की नियुक्ति में काफी गडबडी हुई है. पात्र शिक्षकों का अनुशेष रहने से अन्य विषय के शिक्षकों की तरफ दूसरे ही विभाग प्रमुख पद की जिम्मेदारी दी गई है. रसायनशास्त्र विभाग के प्रमुख पद पर वनस्पतिशास्त्र तथा संस्कृत विभाग प्रमुख पद पर गृहविज्ञान विभाग के शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. ऐसा ही मामला कुल 7 पदव्यूत्तर विषय विभाग में हुआ है.
विद्यापीठ की स्थापना से लेकर सेवा में रहे शिक्षक पदोन्नति पर विभाग प्रमुख पद पर पहुंचे और सेवानिवृत्त हुए. पश्चात पदभर्ती न होने से विद्यापीठ में शिक्षकों का अनुशेष बडी मात्रा में है. विद्यापीठ में 32 पदव्यूत्तर शिक्षक विभाग है. अब तक 55 शिक्षक सेवानिवृत्त हुए है. वर्तमान स्थिति में 60 शिक्षक कार्यरत है. पदभर्ती करने में मंजूरी न मिलने से शिक्षकों का अनुशेष कायम है. ऐसी स्थिति में विद्यापीठ में विभाग प्रमुख नियुक्त करते समय काफी गडबडी हुई है. विद्यापीठ में इस तरह की धांधली होने लगी है. पदभर्ती नहीं रही तो भी उपलब्ध शिक्षकों में से विभाग प्रमुख पद की नियुक्ति संभव है. इसके अलावा हाल ही में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों की भी सेवा लेना संभव है. लेकिन विभाग प्रमुख की नियुक्ति करते समय इन बातों को ध्यान में न लेते हुए शिफारिस पर पद भरने के लिए गडबडी किये जाने से ऐसा हुआ रहने की चर्चा विद्यापीठ क्षेत्र मेें है.
* शिक्षकों की कमी है
शासन द्वारा पद भर्ती को मंजूरी न देने से शिक्षकों की कमी है. विषय विभाग का प्रशासकीय कामकाज बराबर चले और विद्यार्थियों को भी दुविधा न होने के लिए यह अस्थायी व्यवस्था है. यह कामय स्वरुप नहीं है. किसी पर अन्याय होने का प्रश्न ही नहीं आता.
– डॉ. अविनाश असनारे,
कुलसचिव, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ.
* विभागों के नये प्रमुख
रसायनशास्त्र – प्रा. डॉ. पी. ए. गावंडे (वनस्पतिशास्त्र)
हिंदी – प्रा. डॉ. एम. बी. फुटवाड (मराठी)
इतिहास – प्रा. डॉ. के. यू. राउत (समाजशास्त्र)
राज्यशास्त्र – प्रा. डॉ. पी. आर. कोलते (मराठी)
अर्थशास्त्र -प्रा. आर. डी. सरोदे (ग्रंथालय शास्त्र)
वाणिज्य – प्रा. डॉ. डी. वाय. चाचरकर (एमबीए)
संस्कृत – प्रा. डॉ. श्रीमती एस. वी. देशमुख (गृहविज्ञान)