अमरावती

पोहरा का अधिक किसानों को पहुंचाएं लाभ

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी प्रकल्प अंतर्गत विविध उपक्रमों का अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिले, ऐसे निर्देश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने विगत गुरुवार को दिये हैं. पोकरा योजना को तत्काल अमल में लाने के निर्देश भी दिये गये. विविध कार्यों का जायजा भी जिलाधिकारी ने लिया.
उन्होंने आसेगांव, पुसला, मासोद, रिद्धपुर आदि गांवों को भेंट दी. इस दौरान जिला अधिक्षक अनिल खर्चान, उपविभागीय अधिकारी राहुल सातपुते आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने आसेगांवपूर्णा स्थित कृषि सहयोग किसान उत्पादक कंपनी प्रकल्प का जायजा लिया. पुसला स्थित महिला बचत गट औजार बैंक का जायजा भी जिलाधिकारी ने लिया. मासोद व चिटकले को भी भेंट दी. यहां पर संतरा बाग की जानकारी ली. किसानों के हित में ग्राहकों को प्रोत्साहन देने के लिए पिकेल ते विकेल अभियान को पूर्ण करने के निर्देश दिये. वहीं रिद्धपुर विकास आराखडा के कार्यों का भी निरीक्षण जिलाधिकारी ने इस समय किया.

Related Articles

Back to top button