नये हॉकर्स झोन में पंजीकृत हॉकर्स को प्राधान्य
आयुक्त ने की एक्शन प्लान पर चर्चा
अमरावती / दि.21– अमरावती शहर में प्रत्येक सडक किनारे हॉकर्स गाडियों की भरमार दिखती है. जिससे यातायात मेें बाधा उपस्थित होकर सडके अतिक्रमित हो जाती है. इसलिए शहर में हॉकर्स झोन के कार्यान्वयन पर मंथन शुरू है. आज मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर की उपस्थिति में हॉकर्स झोन कार्यान्वयन के एक्शन प्लान पर चर्चा की गई. बैठक में तय किया गया कि नये हॉकर्स झोन में मनपा के पास पंजीकृत व दस्तावेज जमा कर चुके हॉकर्स को प्राधान्य दिया जायेगा. यदि संबंधित हॉकर्स उसे आवंटित जगह पर व्यवसाय करने नहीं जायेगा तो फिर ऐसी स्थिति में जिन हॉकर्स मनपा में पंजीयन तो किया है. लेकिन दस्तावेज नहीं दिए है. ऐसे हॉकर्स को मौका दिया जायेगा. शहर में जल्द से जल्द हॉकर्स झोन कार्यान्वित करने के नियोजन पर मनपा प्रशासनआगे बढ रहा है.
मनपा द्बारा कुल 26 हॉकर्स झोन निश्चित कर उस पर जनता से आक्षेप मांगे गये थे. इनमें से 6 हॉकर्स झोन पर आक्षेप दर्ज हुए है. इन आक्षेपों की निराकरण प्रक्रिया शुरू है. शेष 18 हॉकर्स झोन निश्चित हो गये है. इसलिए सर्वप्रथम उन 18 हॉकर्स झोन का नियोजन मनपा ने शुरू कर दिया है. मनपा के पास 3 हजार 500 से अधिक हॉकर्स की जानकारी है. लेकिन इनमें से केवल 2 हजार 100 हॉकर्स ने अपने दस्तावेज मनपा में जमा कराए है. इसलिए प्रथम चरण में संबंधित दस्तावेज जमा कर चुके हॉकर्स का समायोजन नये हॉकर्स झोन में करने की प्रक्रिया मनपा प्रशासन द्बारा शुरू कराई गई है. इससे पहले भी हॉकर्स झोन को लेकर कई बार कोेशिशें की गई. लेकिन अब की बार यह प्रक्रिया निर्णायक मोड में पहुंची है.