अमरावती

जातीय सलोखा निर्माण के संबंध में कार्यक्रम संपन्न

अमरावती/ दि. १८-शहीद ए वतन टीपू सुल्तान मल्टीपर्पज सोसायटी बेलोरा की ओर से बेेलोरा गांव में १४ अप्रैल को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की १३१ वीं जयंती निमित्त पुतले का हारार्पण कार्यक्रम लिया गया. एक दूसरे के धर्म का आदर कर जातीय सलोखा कैसे निर्माण कर सकते है. इस विषय पर यह कार्यक्रम लिया गया.
इस अवसर पर शहीद ए वतन टीपू सुलतान मल्टीपर्पज सोसायटी बेेलोरा की ओर से मुखतार कुरेशी ने अपने मत व्यक्त किए.
इस कार्यक्रम में मनोज खडसे, अमित वानखडे, सभी बौध्द समाज और शहीद ए वतन टीपू सुलतान मल्टीपरपज सोसायटी बेलोरा के अध्यक्ष मुखतार कुरेशी, उपाध्यक्ष हारून बेग, सचिव राजू बेग, शेख फईम, शेख नईम, इरफान, रियाज अहमद, नाजिम बेग, शेख समीर, रियाज बेग उपस्थित थे.

Back to top button