राष्ट्रीय पोषण आहार अभियान अंतर्गत गवलीपुरा में कार्यक्रम हुआ
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – बालविकास प्रकल्प अधिकारी कार्यालय अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण महाअभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाया जा रहा है. राष्ट्रीय पोषण आहार अभियान अंतर्गत 23 सितंबर को गवलीपुरा में सलीमबेग शादी हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में उपमहापौर कुसुम साहू, सुपरवायजर सुलोचना मोरे, एकात्मिक बालविकास प्रकल्प अधिकारी अतुल भडांगे, नगरसेविका हफीजाबी युुसफ शहा का बेटा फिरोज शहा, मनपा की एएनएम अर्चना सहारे, डॉ. मोटघरे, सुपरवाइजर किरण सोलंके, 26 सेंटर की अंगनवाड़ी सेविका व मदतनीस, परिसर की गर्भवती महिला, स्तनदा माता उपस्थित थी. इस समय कुसुम साहू के हाथों परिसर के ज्येष्ठ नागरिक विष्णु कामटकर व पंचफुला कामटकर का सत्कार किया गया.
इस समय बाल स्वास्थ्य, कुपोषण रोग से बालकों को कैसे बचाया जाये, पोषण आहार का महत्व, टीकाकरण, स्वच्छता साफ सफाई का महत्व, गर्भवती माता के हजार दिन, एचबी जांच, लोहयुक्त गोली का महत्व, संतुलित आहार, अंकुरित अनाज, विटामिन का आहार में महत्व, फल, हरी सब्जियां, दूध का महत्व बताया गया. इस समय डॉ. मोटघरे ने जंतनाशक सप्ताह 21 से 28 सितंबर तक शुरु रहने के साथ ही जंतनाशक गोली प्रत्येक 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बालकों को देने का आवाहन किया.वहीं अर्चना सहारे ने पोषण आहार का गर्भवती महिलाओं को महत्व बाबत मार्गदर्शन किया व कोरोना व्हॅक्सिनेशन की जानकारी दी गई. वहीं उपमहापौर कुसुम साहू ने मनपा की स्वास्थ्य विषयक योजनाओं का लाभ लेने परिसर के नागरिकों को आवाहन किया.