अमरावती

16 ग्राम पंचायतों के लिए प्रभाग रचना का कार्यक्रम घोषित

30 जनवरी से होगी प्रक्रिया शुरु

अमरावती/ दि.19 – जिले में जनवरी से दिसंबर के दौरान कार्यकाल खत्म होने वाली 16 ग्रामपंचायतों की प्रभाग रचना का कार्यक्रम ग्रामविकास योजना व्दारा गत रोज घोषित किया गया. जिसके अनुसार आगामी 30 जनवरी से यह प्रक्रिया शुरु होगी और 25 मार्च को अंतिम प्रभाग रचना घोषित होगी.
इस कार्यक्रम में प्रभागों व सदस्यों की संख्या निश्चित की जाएगी. जिसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व नागरिकों के पिछडे प्रवर्ग हेतु आरक्षित प्रभाग भी तय किये गए. साथ ही सभी प्रभागों में महिला आरक्षण भी सुनिश्चित किया जाएगा. प्रभाग रचना की शुरुआत दक्षिण दिशा से की जाएगी. जिसमें प्रभाग की औसत जनसंख्या भौगोलिक स्थिति व प्राकृतिक सीमा का विचार किया जाएगा. साथ ही विशेष ग्राम सभा में इसपर आपत्ति, आक्षेप मंगाए जाएंगे. जिनपर सुनवाई पश्चात अंतिम प्रभाग रचना घोषित की जाएगी. इसके उपरांत मतदाता सूची का कार्यक्रम घोषित होगा.

इन ग्रापं में होना है चुनाव
मोर्शी तहसील की रिध्दपुर, अंजनगांव सुर्जी तहसील की जवला खुर्द व हयापुर, अचलपुर तहसील की देवगांव, निमधरी, कठोरा व पिंपलखुटा, चांदूर रेलवे तहसील की पाथरगांव व कारला, भातकुली तहसील की बैलमारखेडा व मेहरीआम, धारणी तहसील की बोबदो व जामपानी तथा चांदूर बाजार तहसील की मिर्जापुर ग्रामपंचायत में आम चुनाव के लिए प्रभाग रचना का काम शुरु किया जा रहा है.

 

 

Related Articles

Back to top button