अमरावती

कोजागीरी पूर्णिमा के उलक्ष्य में संगीतमय भजनों का कार्यक्रम

अमरावती/दि.26– स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी राधाकृष्ण मंदिर एवं राधाकृष्ण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 29 अक्तूबर को कोजागीरी पूर्णिमा के उपलक्ष्य में रात 8 बजे से 11 बजे तक भजन, गीत प्रस्तुत किए जाएंगे. माहेश्वरी गायक कलाकारों को बढावा देते हुए सुमधुर संगीतमय भजनों के कार्यक्रम में राजेश हरकूट एवं साथी गायक निशानी लढ्ढा, सोनलजी लाखोटिया, सीमा गट्टानी, मीतेश हरकुट, भुवी लढ्ढा के साथ श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे. अत: समाज के सभी भाई-बहनों ने उपरोक्त समारोह में उपस्थित रहकर आनंद लेने का अनुरोध आयोजन समिति व्दारा किया गया है.

इसी समारोह के तहत मंदिर परिसर को जगमग रोशनाई के साथ सुशोभित किया गया है. भगवान श्री का अलौकिक श्रृंगार रहेगा. रात 11 बजे महाआरती उपरांत चांदनी रात में गरमागर्म केसरिया दूध व नमकीन प्रसादी होगी. उत्सव के मुख्य संयोजक मधुसूदन करवा, सुरेश साबू के साथ राधाकृष्ण सेवा समिति, माहेश्वरी महिला मंडल और सभी पदाधिकारी अथक प्रयत्न कर रहे हैं. समाज बंधु-भगीनी से अधिकाधिक संध्या में उपस्थित रहने का आग्रह समिति ने किया है.

Related Articles

Back to top button