अमरावती

रोलर स्केटिंग में चमके प्रो-टेक एकेडमी के स्पर्धक

विजेता स्पर्धकों का हुआ शानदार सत्कार

अमरावती/दि.30 – हाल ही में स्थानीय जिला स्टेडियम पर अमरावती डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग असोसिएशन की ओर से डिस्ट्रिक्ट लेवल ओपन रोलर स्केटिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें शामिल होकर शंकर नगर स्थित प्रो-टेक एकेडमी के स्पर्धकों ने बेहतरीन व शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते. इन सभी विजेता स्पर्धकों का प्रो-टेक अकादमी व डिस्ट्रीक्ट रोलर स्केटींग एसोसिएशन द्बारा गणमान्यों के हाथों शानदार सत्कार किया गया.
इस जिलास्तरीय ओपन रोलर स्केटिंग स्पर्धा में मितांश हिमांशू तिवारी (2 स्वर्ण पदक), शिल्पराज प्रशांत तायडे (2 रजत पदक), प्रशिता प्रशांत तायडे (स्वर्ण व कांस्य पदक), अलिशा अनुप बिहुरे (2 स्वर्ण पदक), वैष्णव नारायण कराले (2 स्वर्ण पदक), स्मित नारायण कराले (2 रजत पदक), पूर्वी संतोषराव जावरकर (2 रजत पदक), इंद्रायणी दीपक पिंपलकर (रजत व कांस्य पदक), महिमा मनीष उभाल (2 रजत पदक), गोपाल वरु (2 रजत पदक), पयोष्णी किशोर सोनकुसरे (2 रजत पदक), वंश मोवले (1 कांस्य पदक), क्रिष्णा खत्री (1 स्वर्ण पदक), अद्वैत कापशीकर (1 कांस्य पदक) व अर्णव कुटेमाटे (1 कांस्य पदक) विजेता रहे. इस तरह से प्रो-टेक अकादमी के स्पर्धकों ने इस स्पर्धा में कुल 26 पदक जीते.
अपने सभी पदक विजेता स्पर्धकों का सत्कार करने हेतु प्रो-टेक अकादमी के संचालक व कोच सनी हरवानी ने सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित सुनील राणा, मनीष आकोलकर व प्रसाद जोशी के हाथों सभी विजेता स्पर्धकों को उनके प्रमाणपत्रों व पदकों का वितरण किया गया. इस समय सुनील राणा के हाथों अमरावती शहर की सबसे बडी स्केटिंग रिंग की आधारशिला भी रखी गई.

Related Articles

Back to top button