अमरावतीमुख्य समाचार

विश्व एडस् दिवस पर जिले में कल जनजागृति कार्यक्रम

एडस् को जड से मिटाये, महामारी खत्म करने का रहेगा स्लोगन

* ऑनलाइन विविध स्पर्धाएं भी ली जाएगी

अमरावती/ दि.30 – जिले में 1 दिसंबर को विश्व एडस् दिवस मनाया जाएगा. इसी कडी में असमानता दूर करे, एडस् को जड से मिटाये, महामारी खत्म करने के स्लोगन के साथ जिले में जनजागृति पर विश्व एडस् दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान जिले की विविध संस्थाओं के अलावा सरकारी विभागों व्दारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इनमें प्रमुखता से ऑनलाइन विविध स्पधाओं का आयोजन किया जाएगा.
यह सभी कार्यक्रम प्रकल्प संचालक चंद्रकांत डांगे, जिलाधिकारी पवनीत कौर, जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविशांत पंडा, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, कुलगुरु दिलीप मालखेडे, जिला शल्यचिकित्सक डॉ.श्यामसुंदर निकम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिलीप रणमले के मार्गदर्शन में आयोजित किये जाएंगे, यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे ने दी.
यहां बता दें कि, जिले के वैद्यकीय महाविद्यालय, जिला सामान्य अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, 4 उपजिला अस्पताल, 9 ग्रामीण अस्पताल, 60 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 1 टीबी हॉस्पिटल, 58 निजी अस्पताल, 2 गुप्तरोग विभाग केंद्र, 1 सरकारी ब्लड बैंक, 4 निजी ब्लड बैंक के माध्यम से एचआईवी एडस् से जुडी जानकारी व एचआईवी की जांच की नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है. वहीं अगले उपचार के लिए जिला सामान्य अस्पताल के एआरटी केंद्र व मोर्शी, अचलपुर, दर्यापुर, धारणी उपजिला अस्पताल, वरुड ग्रामीण अस्पताल, नांदगांव खंडेश्वर, धामणगांव रेलवे व तिवसा में लिंक एआरटी केंद्र सुविधा, उपचार व मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध है.

133 लोग पाये गए एचआईवी संक्रमित

कोविड महामारी के दौर में एचआईवी कार्यक्रम के तहत जांच प्रक्रिया पर भी काफी प्रभाव पडा. इस अवधि में भी एचआईवी संक्रमित लोगों को दवाईयां उनके घर तक पहुंचाने का काम सभी कर्मचारी के अलावा कार्यरत सेवाभावी संस्थाओं के माध्यम से किया गया. अप्रैल 2021 से अक्तूबर 2021 के बीच 79 हजार 332 लोगों की जांच की गई. उनमें से 133 लोगों को एचआईवी का संक्रमण पाया गया. संक्रमित मरीजों में से 130 लोगों को एआरटी सेंंटर में भेजा गया. यहां पर उनकी सभी जरुरी जांच, सीडी 4 जांच की गई व उनपर नि:शुल्क उपचार शुरु किया गया है. वहीं जिले में 44 हजार 836 गर्भवती माताओं की जांच की गई. इनमें से 6 गर्भवती माताएं एचआईवी संक्रमित पायी गई. इन 6 माताओं की एआरटी केंद्र में सीडी 4 व अन्य जांच की गई व उनका नि:शुल्क उपचार चल रहा है.

11 एचआईवी संक्रमित गर्भवती माताओं की सफल प्रसूति

इस वर्ष अप्रैल 2021 से अक्तूबर 2021 के मध्य जिले में कुल 11 एचआईवी संक्रमित गर्भवती माताओं की सफल प्रसूति की गई. बच्चों की सुरक्षा के लिए नेवीरैपिन दवाई दी गई. ग्रामीण व शहरी टीबी विभाग के सहयोग से शत-प्रतिशत एचआईवी संक्रमित मरीजों की टीबी जांच के अलावा प्रत्येक टीबी बाधित मरीजों की एचआईवी जांच कर योग्य मार्गदर्शन व औषधोपचार किया जाता है.

 

Related Articles

Back to top button