अमरावतीमहाराष्ट्र

मॉडेल डिग्री कॉलेज में मराठी भाषा रोजगार के अवसर विषय पर कार्यक्रम

अमरावती/दि.29-14 से 28 जनवरी के दौरान मराठी भाषा पखवाडा 36 जिलो में मनाया जा रहा है.जिसमें मराठी भाषा को लेकर मार्गदर्शन किया जा रहा है. इसी कडी में संगबा विद्यापिठ व्दारा बुलढाणा के मॉडेल डिग्री कॉलेज में मराठी भाषा रोजगार के अवसर इस विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.अन्नासाहेब मलसने ने कि.तथा प्रमुख वक्ता के तौर पर साहित्यकार रमेश इंगले, प्रा.डॉ सदानंद देशमुख,नामदेव कोली,संदिप घोंगळे उपस्थित थे. इस अवसर पर रमेश इंगले ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि मराठी भाषा महाराष्ट्र तक हि सिमित न रहे बल्की अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचे जिससे अलग-अलग अवसर उपलब्ध होंगे और उसका विद्यार्थियो फायदा को होगा.इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button