डॉक्टर व मरीज के संबंध विषय पर कार्यक्रम का आयोजन
बालरोग तज्ञ डॉ. मुकूल तिवारी ने किया मार्गदर्शन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – स्थानीय सिटी चैनल पर स्वास्थ्य से संबंधित विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसमे ग्वालियर के सुप्रसिद्ध बालरो तज्ञ, प्रशिक्षक मुकूल तिवारी ने डॉक्टर व मरीज के बीच संबंध इस विषय पर मार्गदर्शन किया. उन्होंने अपने मार्गदर्शन में कहा कि मरीज व डॉक्टर के बीच अच्छे संबंध स्थापित करने के लिए मरीजों और उनके परिवार का डॉक्टर को सहकार्य करना अनिवार्य है. प्रत्येक मरीज ने उपचार करने वाले डॉक्टर से कोई भी जानकारी न छूपाते हुए बीमारी की जानकारी देनी चाहिए और डॉक्टरों ने भी उचित सलाह मरीजों को देना चाहिए.
डॉक्टर ने मरीजों को उपचार के संबंध में आने वाले खर्च की जानकारी देनी चाहिए. मरीजों ने बार-बार डॉक्टर बदलकर डॉक्टर की शॉपिंग नहीं करनी चाहिए और रिश्तेदारों ने सौजन्यता का व्यवहार करना चाहिए. ऐसा भी आहवान डॉ. मुकूल तिवारी ने किया. कार्यक्रम का संचालन बाल रोग तज्ञ डॉ.सतीश अग्रवाल ने किया यह कार्यक्रम जीपीटीएल चैनल के यूट्यूब व फेसबुक पेज पर प्रसारित किया गया.