अंधश्रध्दा प्रयोग व निरासन विषय पर कार्यक्रम
अनिता गवई ने प्रत्येक प्रयोग का स्पष्टीकरण किया
अमरावती/दि.23 – डॉ. बाबासाहब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्था (बार्टी), पुणे सामाजिक न्याय व विशेष सहायक विभाग की स्वायत्त संस्था की ओर से ग्राम पंचायत डिगरगव्हाण में अंधश्रध्दा प्रयोग व निरासन इस विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया.
इस कार्यक्रम में समतादूत अनिता शेषराव गवई ने विविध वैज्ञानिक प्रयोग द्बारा अग्नि के बिना आग, पानी पर दिया जलाना, मंत्र द्बारा पानी निर्माण करना, छोटी लोहे की कडी बडी कडी से बाहर निकालना, रंग बदलना, स्कूड्रायवर द्बारा अनाज से भरे बर्तन उठाना, वस्तु पहचननना ऐसे प्रयोग हस्ते खेलते वातावरण में बताए. उसके बाद उस प्रत्येक प्रयोग का स्पष्टीकरण भी उन्होंने किया. उस प्रयोग में कोई भी चमत्कार नही है. वैज्ञानिक तत्व है. विविध रासायनिक दाब तथा शक्ति की अपेक्षा युक्ती का प्रयोग करके हाथ की सफाई से यह प्रयोग किए जाते है. इस चमत्कार के पीछे वैज्ञानिक गतिविधिया रहती है. ऐसा भी उन्होंने उदाहरण स्पष्ट किया. इस कार्यक्रम में गुट अध्यक्षा गोदावरी कडू, सुरेखा तसरे, शीतल घोगरे, मालता ढोके तथा गांव की महिला पुरूष व विद्याथी बडी संख्या में उपस्थित थे.