अमरावतीमुख्य समाचार

प्रगति पैनल के उम्मीदवार आगे

डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑप बैंक के चुनाव की मतगणना जारी

* नतीजे देर शाम तक घोषित होेने की संभावना
अमरावती/दि.2- स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑप बैंक के संचालक पद के लिए रविवार को हुए चुनाव के बाद सोमवार को सुबह से शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय की इमारत में मतगणना शुुुरु हो गई है. मतगणना धीमी गति से चलने के कारण नतीजे देर शाम तक आने की संभावना है. लेकिन दोपहर 3 बजे तक पहले राऊंड में प्रगति पैनल के सभी उम्मीदवार आगे थे.
डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन को-आप. बैंक के कुल 17 संचालकों में से 1 उम्मीदवार निर्विरोध आने से 16 संचालक पद के लिए रविवार 1 जनवरी को चुनाव लिये गए. कुल 32,594 मतदाताओं में 11,454 मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान का प्रतिशत 32.14 रहा. इस चुनाव में प्रगति पैनल और शिवाजी पैनल के बीच मुकाबला है. प्रगति पैनल के संचालक पद के 16 उम्मीदवार जबकि शिवाजी पैनल के 12 ऐसे कुल 28 उम्मीदवार 16 संचालक पद के लिये मैदान में है. रविवार को सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई. पश्चात सोमवार को सुबह 8 बजे से शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में मतगणना की शुुरुआत हुई. मतदान मत पत्रिका से होने के कारण सुबह मत पेटियों को मतगणना स्थल पर लाने के बाद खोला गया और उसके गठ्ठे बांधने के बाद चुनाव निर्णय अधिकारी व जिला उपनिबंधक महेन्द्र चव्हाण के नेतृत्व में मतगणना शुरु की गई. दोपहर 3 बजे तक पहला राऊंड हुआ था. पहले राऊंड में प्रगति पैनल के उम्मीदवार आगे चल रहे थे. कुल चार राऊंड में मतगणना पूर्ण होने वाली है. इस कारण चुनाव नतीजे देर शाम तक आने की संभावना है.

पहले राऊंड के आंकड़े
डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन को-ऑप. बैंक लि. चुनाव की मतगणना समाचार लिखे जाने तक पंचवटी चौक स्थित शिवाजी बीपीएड कॉलेज में जारी थी. दोपहर 3 बजे तक पहले राऊंड में प्रगति पैनल ेके बालकृष्ण अढाऊ, सुरेन्द्र गावंडे, प्रशांत डवरे, अभय ढोबले, नरेश पाटील, ओंकार बंड, सुगंध बंड, राजेन्द्र महल्ले, दिलीप देशमुख, राजेश बारब्दे, अनिल भारसाकले, यशपाल वरठे, जयवंत वडते, पूनम चौधरी, अंजली ठाकरे आगे चल रहे थे. पहले राऊंड की आंकड़ेवारी को देखकर बैंक पर प्रगति पैनल का वर्चस्व रहने की संभावना जताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button