निजी पत आपूर्ति बैंक द्बारा की जा रही मनमानी वसूली पर रोक लगाए
जीवन संघर्ष बहुद्देशीय संस्था की जिलाधिकारी से मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – निजी पतआपूर्ति बैंक द्बारा कर्जधारकों से मनमाने तरीके से कर्ज की वसूली की जा रही है ऐसी मांग जीवन संघर्ष बहुद्देशीय संस्था द्बारा जिलाधिकारी शैलेश नवाल से की गई है. जीवन संघर्ष बहुउद्देशीय संस्था द्बारा संस्था की अध्यक्षा बरखा विनोद गोज्जे के नेतृत्व में इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी शैलेश नवाल को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि, पिछले साल कोरोना की पार्श्वभूमि पर लगायी गई संचारबंदी के चलते और कोरोना संकट काल में महिला बचत गट, मध्यवर्गीय तथा मजदूरी करने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हुई है. उन पर कोरोना महामारी की वजह से भूखों मरने की नौबत आयी है. इस परिस्थिती में भी निजी पतआपूर्ति बैंक व कंपनियों द्बारा मनमाने तरीके से ब्याज लगाकर कर्ज की वसूली की जा रही है जिसकी वजह से सर्व सामान्य लोगों का जीना दुर्भर हो गया है. जिसमें छह महीनों तक कर्ज की वसूली न किए जाने की सूचना दी जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. इस अवसर पर निता तिवारी, वृंदा मुक्केवार, विक्की ढोके, भूषण इंगले, संजय तिवारी, रुपेश कुंभलकर, निखिल उदयकर उपस्थित थे.