अमरावती

बोगस पैथालॉजी लैब की दुकानदारी करने वालो पर अंकुश लगाए

पैथालॉजिस्ट एंड मॉयक्रोबायोलॉजिस्ट संगठना की मांग

अचलपुर प्रतिनिधि/दि.२३ – मरीजों को उचित उपचार मिले इसके लिए डॉक्टरों द्वारा ,विविध प्रकार की जांच करवाने के लिए मरीजों को बीमारी से संबंधित जांच के लिए पैथालॉजी लैब में भिजवाया जाता है. जिले में बोगस लैब की दुकानदारी बडे प्रमाण में चल रही है, ऐसी जानकारी सामने आयी है. शासन द्वारा भी जांच के शुल्क निर्धारित नहीं किए गए. जिले में अनेको लैब अवैध रुप से चलायी जा रही है. जिसमें अवैध लैब पर अंकुश लगाने की मांग महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ प्रैक्ट्रिसिंग पैथालॉजिस्ट एंड मॉयक्रोबॉयालाजिस्ट संगठना द्वारा की जा रही है.
संगठना द्वारा कहा गया है कि राज्य की सभी पैथॉलाजी लैब का सर्वेक्षण किया जाए. जिससे अवैध लैब पर प्रतिबंध लग सके और यह भी पता चल सके कि आखिर कौनसी पैथॉलाजी लैब अधिकृत है. अनेको बार नागरिकों को लैब से संबंधित जानकारी नहीं होती जिससे उनकी आर्थिक लूट भी होती है.
जिले में अधिकांश क्षेत्रों में पैथालॉजी लैब बोगस रुप से चल रही है. जिसका अनेकों बार प्रत्यक्ष अनुभव आया है. शासन द्वारा जल्द से जल्द सर्वेक्षण करवाकर अधिकृत लैब की जानकारी नागरिकों को उपलब्ध करवाए ताकि मरीजों का उपचार सही तरीके से हो सके और वे बोगस लैब के चक्कर में न फसे. ऐसा शहर के सुप्रसिद्ध पैथॉलाजिस्ट डॉ. ओमप्रकाश बोहरा ने कहा.

Related Articles

Back to top button