
प्रतिनिधि/दि.१०
अमरावती – जिले के स्कूलों व महाविद्यालय की ओर से अभिभावकों व छात्रों को शैक्षणिक शुल्क भरने की सख्ती की जा रही है. इस सख्ती पर रोक लगाने और अभिभावाकों को चार चरणों में शुल्क भरने की सहुलियत देने की मांग को लेकर एनएसयूआय संगठन की ओर से आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया है कि, कोरोना महामारी के चलते घोषित किए गए लॉकडाउन से बीते ५ से ६ महिनों से जनता को आर्थिक रुप से परेशान होना पड रहा है. इस हालात में जिले के कुछ स्कूलों व महाविद्यालयों की ओर से अभिभावकों व छात्रों से शुल्क भरने की सख्ती की जा रही है. इस संबंध में अनेक शिकायतें भी एनएसयूआय को प्राप्त हुई है. लिहाजा इन शिकायतों की दखल लेकर जिले के हरएक स्कूल ,महाविद्यालय को एक आदेश पत्र भेजकर शैक्षणिक शुल्क भरने की सख्ती पर रोक लगायी है. वहीं अभिभावकों को चार चरणों में शुल्क भरने की सहुलियत देने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय एनएसयूआय के गौरव सोलव पाटिल, सारंग देशमुख, बबलू बोबडे, आकाश घाटे, शुभम वानखडे, आकाश महल्ले मौजूद थे.