अमरावती

योगी व मोदी सरकार का पत्थर पूजकर जताया निषेध

मानवहित लोकशाही पार्टी का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – हाथरस में हुए सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में पत्थर बने योगी व मोदी सरकार के पथर का पूजन कर आज मानवहित लोकशाही पार्टी केी ओर से निषेध जताया गया. वहीं जिलाधिकरी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम निवेदन भेजा गया. निवेदन में बताया गया कि हाथरस में हुए सामूहिक व हत्या के मामले में मोदी व योगी सरकार ने पत्थर की भूमिका ली है. इसलिए सरकार का पूजन कर निषेध जताया गया.
यूपी के दलितों की सुरक्षा के लिए बंदूकों का लायसेंस वितरित किया जाए. हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई.निवेदन सौंपते समय शीला मोरे, लक्ष्मी खंडारे, मनोज वालसे, धनश्री अंभोरे, संजय गायकवाड, अंजली वाडी, गंगा काकड, रत्ना गाडे,सीता खंडारे, सत्यभामा गवली,रंजना शेलके, संगीता हिरोलकर, वर्षा वानखडे, अधिकारी व कार्यकर्ते उपस्थित थे.

Back to top button