अमरावती
डॉ. विजय वर्मा पर हुए जानलेवा हमले का जताया निषेध
क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने की हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की मांग

परतवाडा प्रतिनिधि/दि.३ – शहर के सुप्रद्धि डॉक्टर विजय वर्मा पर हुए जानलेवा हमले का मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा निषेध व्यक्त किया गया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर व जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हरी बालाजी को निवेदन सौंपकर की गई. क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा व पूर्व अध्यक्ष महेश वर्मा के नेतृत्व में इस आशय का निवेदन जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हरी बालाजी व पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि स्वर्णकार समाज द्वारा डॉ. वर्मा पर हुए हमले का समाज द्वारा निषेध किया जाता है. डॉ. वर्मा पर जिन लोगों ने हमला किया उन पर तत्काल कार्रवाई कर डॉ. विजय वर्मा को न्याय दिया जाए. ऐसी मांग निवेदन द्वारा की गई. इस समय स्वर्णकार समाज के नागरिक उपस्थित थे.