अमरावती

राजस्थान के जालोर की घटना का जताया निषेध

आरोपी को सख्त सजा देने की वंचित बहुजन आघाडी ने की मांग

अमरावती -दि.19 राजस्थान के जालोर में एक दलित बालक पर अत्याचार कर उसके साथ मारपीट की गई थी. जिसमें उपचार के दरम्यान उस बालक की मौत हुई. जिसका निषेध वंचित बहुजन आघाडी द्बारा आज इर्विन चौक पर किया गया. जिसमें बालक पर अत्याचार करने वाले आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिये जाने की मांग की गई.
इस समय उपाध्यक्ष श्रीधर खडसे सचिव मदन गायकवाड, सचिव रमेश आठवले, सदस्य सुरेश तायडे, सिद्धार्थ दामोधरे, साहबराव नाईक, रुपेश गवई, प्रफुल्ल वाकोडे, शिलवंत खिरावले, सिद्धार्थ भोजने, वैभव रायबोले, नितीन राउत, पंकज वानखडे, जयकिरण इंगोले, राजाभाउ सोनोने उपस्थित थे.

Back to top button