अमरावती

पत्रकारों पर हमले व झूठे अपराधों के खिलाफ किया निषेध

अमरावती-/दि.5- स्थानीय इर्विन चौक परिसर में आदिवासी गोवारी विद्यार्थी संगठना की ओर से पत्रकारों पर किये गए हमले व उनपर दर्ज किये गए झूठे अपराधों के खिलाफ जाहीर निषेध कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस समय प्रकाश अंबाडे, विर वाहरे, किशोर डोंगरे, बलिराम कोल्हे, अतुल आसोले, प्रशांत मेश्राम, दीपक चौधरी, सचिन ससाणे, संगम दाभाडे, अजिंक्य कोकाटे समेत अन्य उपस्थित थे.

Back to top button