अमरावती/दि.11 – विगत कुछ दिनों से महाराष्ट्र राज्य में विविध स्थानों पर मातंग समाज बंधुओं के साथ बेहद गंभीर किस्म की अपराधिक वारदातें घटित हो रही है. जिसका निषेध करने हेतु कल रविवार 12 दिसंबर को अपरान्ह 12 बजे स्थानीय सरकारी विश्रामगृह में मातंग समाज की ओर से एक निषेध सभा का आयोजन किया गया है. दादासाहब क्षीरसागर की अध्यक्षता में आयोजीत इस बैठक में पूर्व राज्यमंत्री मधुकरराव कांबले बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित रहेंगे.
साथ ही इस बैठक में समाजभूषण राजा हातागडे, प्रा. डॉ. बी. टी. अंभोरे, विजय जोंधलेकर, मेजर महादेवराव खंडारे, पार्षद गंगा अंभोरे, डॉ. रूपेश खडसे, देवीलाल अवचार, एड. संजय वानखडे, देवानंद वानखडे, एड. प्रकाश खंडारे, गणेश कलाने, सुरेश गवली, प्रमोद खंडारे, प्रभाकर वालसे सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्यों को आमंत्रित किया गया है. इस बैठक के आयोजक गणेशदास गायकवाड व रवि वानखडे ने बताया कि, बीते दिनों अमरावती जिले के लोणी गांव में अज्ञात आरोपियों ने मातंग समाज की एक महिला का अपहरण कर उसके साथ पाशविक दुराचार करते हुए उसकी हत्या कर दी. इसी तरह बुलडाणा जिले के खडेगांव में भी मातंग समाज की महिला पर बलात्कार करते हुए उसकी हत्या की गई. वहीं वाशिम जिले की रिसोड तहसील अंतर्गत लोणी बु. गांव में क्रांतिविर लहुजी वस्ताद का फ्लैक्स बोर्ड लगाने के चलते मातंग समाज के लोगों के साथ गांव के असामाजिक तत्वों ने मारपीट की. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. ऐसी सभी घटनाओं का निषेध करने हेतु यह बैठक आयोजीत की गई है.