अमरावती

दलित, महिला अत्याचार के विरोध में निषेध आंदोलन

सीटू की ओर से जिलाधिकारी को दिया गया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – पूरे देश में सीटू के बैनर तले आज देश व्यापी निषेध दिवस मनाया गया. इसी कडी में अमरावती जिले में भी सीटू की ओर से दलित, महिला व सामाजिक दृष्टि से कमजोर समूह पर होने वाले अत्याचार के विरोध में निषेध आंदोलन किया गया. इस दौरान अपनी विविध मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम मोदी को निवेदन भेजा गया. जिसमें हाथरस मामले की प्रभावी रुप से जांच करने काम में लापरवाही करने वाले पुलिस व अन्य अधिकारियों को कडी सजा देने, युवती के परिजनों की सुरक्षा की गारंटी लेने, सभी भूमिहीनों को जमीन व घरकुल का लाभ देने, सभी को नौकरियां व न्यूनतम वेतन देने, आरक्षण, दलितों पर हो रहे अन्याय और महिला qहसा को लेकर कडे कदम उठाने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय सुभाष पांडे, राजेंद्र भांबोरे मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button