तिवसा/दि.23– कंत्राटी भर्ती के मविआ सरकार ने निकाले सभी जीआर विद्यमान राज्य सरकार ने रद्द किए है, लेकिन ठेकाभर्ती जीआर के संदर्भ में मविआ नेताओं ने राज्य के विद्यमान महायुति सरकार पर बदनाम करने का षडयंत्र किया है. कांगे्रस व शरद पवार राष्ट्रवादी का यह महा पाप है. इस संदर्भ में महाविकास आघाडी विरोध में तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की ओर से शनिवार 21 अक्टूबर को पेट्रोल पंप चौक तिवसा में तिवसा विधानसभा चुनाव प्रमुख तथा महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेशभाऊ वानखडे के नेतृत्व में निषेध आंदोलन किया गया. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गौरखेडे, शहर अध्यक्ष मिलिंद देेशमुख, मंडल अध्यक्ष नीलेश श्रीखंडे, नगरसेवक अनिल थुल, संजय चांडक, डॉ.
राजेंद्र पालीवाल, सुधीर घोंडसे, दत्ता काका मालोदे, विवेक बिंड, विजय घोगरे, गोवर्धन आप्पा ईजापुरे, सुधिर वानखडे, अजय गुल्हाने, राजूभाऊ टेकाडे, शुभम बोथे, अंकुश देशमुख, दिनेश लांडगे, आशिष निस्ताने, भुषण देशमुख, प्रविण बडकस, मोरे, प्रमोद वानखडे, सुनील बारबुद्धे, गजाजन राऊत, मिलिंदराव वाघ, राजेश खाकसे, प्रफुल्ल खटे, दिनेश तवर, मंगेश जगताप, उमेश अंबूलकर, मयुर वानखडे, राजेश बावरी, गजाजन सगने, सुमीत अणासणे, रोशन राठी, चंद्रशेखर विधले, अवधुत हेंडवे, नितीन डाफ,आदि पदाधिकारी व कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.