काली फितियां बांधकर २८ व २९ को किया जाएगा निषेध आंदोलन
३० जुलाई से करेंगे बेमियादी काम बंद आंदोलन
प्रतिनिधि/दि.१८
अमरावती– मनपा में कार्यरत सभी कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित मांगो को लेकर महानगरपालिका कर्मचारी, कामगारसंघ के बैनर तले २८ व २९ जुलाई को काली फितियां बांधकर दो दिवसीय निषेध व शाम को धरणा प्रर्दशन किया जाएगा. वहीं इसके बाद ३० जुलाई से बेमियादी कामबंद आंदोलन किया जाएगा. यहां बता दे कि, महानगरपालिका के सभी कार्यरत कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बरसों से मांगे लंबित है. इन मांगों पर प्रशासन की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. निवृत्त वेतन योजना लागू की गई है बावजूद इसके १ नंवबर २००५ से प्रतिमाह कर्मचारियों के वेतन मेंं १० फीसदी कटौती की जा रही है. इन कर्मचारियों को ब्याज सहित रकम का हिसाब डीसीपीएस देने की कार्रवाई अब तक नहीं की गई है. १ जनवरी २००६ से ३० अप्रैल २०१० तक ६ वें वेतन आयोग की बकाया रकम देने की कार्रवाई तत्काल की जाए सहित अन्य लंबित मांगे की गई है. इन मांगों की पूर्तता के लिए २८ व २९ को कर्मचारी काम पर मौजूद रहकर काली फितियां बांधकर निषेध जताएगें. वहीं दो दिन रोजाना शाम ६ से ७ बजे तक धरणा प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद ३० जुलाई से बेमियादी काम बंद आंदोलन करेंगे. यह जानकारी संगठन के महासचिव प्रल्हाद कोतवाल, गणेश तंबोले ने दी है.