अमरावती

गड्ढे के किचड में स्नान कर प्रशासन का किया निषेध

प्रशांत मेश्राम का अनोखा आंदोलन

सप्ताहभर में होगी रास्ते की मरम्मत
अमरावती- / दि. 18 स्थानीय उत्तमनगर से महादेवखोरी मार्ग पर बडे-बडे गड्ढे है. इस बारे में ज्ञापन सौंपने के बाद भी अब तक कोई कदत नहीं उठाया गया. आखिर अभिनव नवयुवक विद्यार्थी संगठना के संस्थापक अध्यक्ष प्रशांत मेश्राम ने रास्ते के गड्ढों के किचड में स्नान कर मनपा प्रशासन का निषेध किया. खास बात यह है कि, जब तक मनपा अधिकारी नहीं आयेंगे, तब तक वहां से नहीं उठने का संकल्पना करने की वहज से अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने सप्ताहभर में रास्ते की मरम्मत कराने का लिखित आश्वासन दिया. तब जाकर प्रशांत मेश्राम ने अपना आंदोलन पिछे लिया.
पिछले कई दिनों से उत्तम नगर से महादेवीखोरी मार्ग पर बडे-बडे गड्ढे हो गए है. जिसके कारण मोटरसाइकिल, कार, छोटे वाहन व विद्यार्थियों की आये दिन सडक दुर्घटना हो रही है. बारिश का पानी गड्ढों में जमा होने के कारण रात के समय गड्ढे दिखाई नहीं देते. जिसके कारण कई दुर्घटनाएं हुए है. गड्ढे के वजह से वाहन चालकों की रिढ की हड्डी की बीमारियां बढने लगी है. इस बारे में कई बार मनपा प्रशांसन को ज्ञापन सौंपा गया. परंतु कुंभकर्ण की नींद सो रहे प्रशासन ने इस ओर झांककर देखना भी उचित नहीं समझा. इस वजह से प्रशासन को चेतावनी देते हुए गड्ढे में जमा पानी किचड में स्नान कर शासन-प्रशासन का निषेध करने का निश्चय किया. इसके बाद भी प्रशासन ने इसकी कोई सुध नहीं ली. फिर मजबूरी में कल बुधवार को प्रशांत मेश्राम ने सुबह 10 बजे रास्ते के काँक्रीटीकरण करने की मांग करते हुए गड्ढे के पानी व किचड में स्नान करते हुए प्रशासन का निषेध किया. करीब 4 घंटे गड्ढे के पानी में मेश्राम पडे रहे. इसकी जानकारी मिलते ही मनपा के संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्हेंने रास्ते का काँक्रीटीकरण कराने की मांग पूरी करने का लिखित आश्वासन दिया. तब जाकर मेश्राम ने अपना आंदोलन पीछे लिया.

Related Articles

Back to top button