नांदगांव खंडेश्वर में प्रशासन को टेडीबियर देकर किया निषेध
नगर पंचायत में स्थायी तौर पर मुख्याधिकारी देने की मांग
* महिला आघाडी फॉरवर्ड ने किया अनोखा आंदोलन
नांदगांव खंडेश्वर/ दि.17– पिछले दो वर्षों से नांदगांव खंडेश्वर पंचायत में प्रशासक के भरोसे कामकाज शुरु है. दो वर्षों से सभागृह प्रतिनिधि नहीं, लोगों व गांव की समस्या उपर पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधि भी नहीं है. समस्या के निराकरण के लिए जनता पूरी तरह प्रशासन पर निर्भर है. पिछले काफी लंबे अरसे से यहां निवासी मुख्याधिकारी नहीं है. इसी वजह से नगर पंचायत में स्थायी मुख्याधिकारी दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर महिला आघाडी फॉरवर्ड ब्लॉक ने प्रशासन को टेडीबियर देकर निषेध व्यक्त करते हुए अनोखा आंदोलन किया.
इस दौरान सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, पिछले कई वर्षों से नांदगांव खंडेश्वर में खेत में लगाए जाने वाले कनखजुरे जैसे प्रभारी मुख्याधिकारी को भेजा जाता है. इसी तरह नगर पंचायत के कर्मचारी भी समाधानकारक जवाब नहीं देते ऐसा लापरवाह पूर्वक विचित्र कामकाज नगर परिषद में शुरु है. इस वजह से जनता में गुस्सा निर्माण होरहा है. इसे देखते हुए महिला आघाडी फॉरवर्ड ब्लॉक की तहसील अध्यक्ष सोनाली टेकाडे के नेतृत्व व डॉ. भूषण पोद्दार के मार्गदर्शन में नांदगांव खंडेश्वर के तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पूरे वक्त के लिए मुख्याधिकारी दिया जाए, इसके लिए टेडीबियर के साथ ज्ञापन सौंपा गया और निषेध व्यक्त करते हुए 7 दिन के अंदर यह समस्या का हल नहीं निकाला तो तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते वक्त तहसील अध्यक्ष सोनाली टेकाडे, वंदना शिरसाट, नंदा रावेकर, चंदा कोल्हे, सुनंदा दहातोंडे, रोहिनी कणसे, माया मेश्राम, वंदना कोहले, शशिकला गेडाम, अरुणा पुरसंगे, कमला चौधरी, इंदिरा उईके, अर्चना उईके आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.