अमरावती

तिस्ता सेटलवाड की गिरफ्तारी का किया निषेध

डावी आघाडी व धर्मनिरपेक्ष पुरोगामी संगठना ने जिलाधिश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/ दि.30– गुजरात के भारतीय जनता पार्टी प्रशासन ने सोची समझी साजिश के तहत मानवाधिकार कार्यकर्ता तिस्ता सेटलवाड गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसपर डावी आखाडी व धर्मनिरपेक्ष पुरोगामी संगठना ने इस घटना का विरोध करते हुए जाहीर निषेध कर जिलाधिकारी पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपा.
उन्होंने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, सोची समझी साजिश के तहत तिस्ता सेटलवाड की याचिका सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दी. इसका आधार लेते हुए 24 जून को सर्वोच्च न्यायालय ने उनकी याचिका खारिज की. इसके बाद पुलिस के बर्ताव पर प्रकाश करने पर 26 जून को दिये साक्षात्कार में गृहमंत्री अमित शहा ने सेटलवाड के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिये. इसके बाद अहमदाबाद के अपराध शाखा पुलिस ने सेटलवाड के खिलाफ अपराध दर्ज किया. इसके अनुसार अपराध शाखा पुलिस ने तहकीकात के लिए गिरफ्तार करना था. इसकी बजाए गुजरात पुलिस के दहशतवाद विरोधी पथक ने मुंबई के उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई के पीछे सोची समझी साजिश थी. इस बात को देखते हुए सेटलवाड के खिलाफ दर्ज अपराध खारिज कर उन्हें छोडा जाए, ऐसी मांग करते समय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पक्ष के सुभाष पांडे, रमेश सोनुले, सुनील मेटकर, निलकंठ ढोके, सागर दुर्योधन, जे. एन. कोठारी, चंदू बानू बाकोडे, महेश जाधव, सुनील घटाले, सुनील देशमुख, राजेंद्र भांबोरे, पद्मा गजभिये, सफिया खान, वंदना बुरांडे, किरण रंगारी, वैशाली नेवारे, चंदा चव्हाण, आशा वैद्य, रेहाना खान, देविदास राउत, प्रा. ओमप्रकाश कुटेमाटे, महादेव दासवा, लक्ष्मण धाकडे, अशोक सोनाकर समेत अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button