आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी का जताया निषेध
महाराष्ट्र राज्य जुनी पेंशन हक्क संगठन ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन
अमरावती/ दि.24 – जुनी पेंशन की मांग को लेकर लोकतांत्रिक पध्दति से चल रहे आंदोलन में शामिल हुए कर्मचारियों को पुलिस ने दबाव तंत्र का उपयोग करते हुए गिरफ्तार किया है. कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का निषेध महाराष्ट्र राज्य जुनी पेंशन हक्क संगठन ने जताते हुए जिलाधिकारी को निवेदन दिया और आंदोलनकारियों को रिहा कर पुरानी पेंशन की मांग मान्य करने की मांग की गई.
निवेदन में बताया गया है कि, राज्य में 1 नवंबर 2005 के बाद से पहले की पुरानी पेंशन योजना कर्मचारी व अधिकारियों को लागू की जाए इस आशय की मांग को लेकर पडघा से मुंबई विधान भवन पर पैदल यात्रा लोकतंत्र मार्ग से निकाले गई थी. 23 दिसंबर की रात ठाणे के नवघर में पुलिस ने यात्रा रोक दी. 24 दिसंबर की सुबह आंदोलन शुरुआत करने से पहले की पुलिस ने आंदोलन दबाने का प्रयास करते हुए आंदोलनकारियों को हिरासत में लिया. इस घटना का निषेध जताते हुए आंदोलनकारियों को तत्काल रिहा करने और पुरानी पेंशन की मांग मान्य करने के संदर्भ में निवेदन दिया गया. निवेदन सौंपते समय महाराष्ट्र राज्य जुनी पेंशन हक्क संगठन के गौरव काले, प्रज्वल घोम, रितेश जगताप, भावना राउत, यश बहिरम, अनंत वायझडे, योगेश पखाले, संदीप गावंडे, एड.प्राजक्ता राउत, राजेश बगाडे, विवेक येवतकर आदि उपस्थित थे.