अमरावतीमहाराष्ट्र

महिला मरीज द्वारा परिचारिका पर किये गये हमले का निषेध

स्वास्थ्य विभाग प्रमुख से तत्काल उपाय योजना करने की मांग

अमरावती /दि.19– जिला सामान्य अस्पताल में शनिवार की रात 10 बजे वार्ड क्रमांक-2 में एक महिला मरीज ने अस्पताल की परिचारिका लता सिरसाट पर धारदार वस्तु से हमला कर दिया. जिसमें परिचारिका गंभीर रुप से घायल हुई. उसका नाक व जबडा फैक्चर हुआ. घायल परिचारिका लता सिरसाट ने शहर कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर दोषी महिला पर कार्रवाई करने की मांग की.
इसी दौरान महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठना ने जिला सामान्य अस्पताल में हुई इस घटना की गंभीरतापूर्वक दखल लेते हुए तीव्र निषेध व्यक्त किया और संगठना के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल वासनिक व सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग प्रमुख को निवेदन सौंपकर अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर तत्काल उपाय योजना की जाने की मांग की. निवेदन में कहा गया कि, दोषी महिला पर सख्त कार्रवाई की जाये तथा सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये, साथ ही कर्मचारियों पर जब हमला होता है, तो उन्हें मदद दिये जाने के लिए अलार्म प्रणाली कार्यान्वित की जाये. इस प्रकार की मांग निवेदन द्वारा की गई. साथ ही संगठना द्वारा इस आशय का निवेदन जिला शल्य चिकित्सक, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, उपसंचालक (अकोला), अधिसेविका और प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव (लातूर) को भी भिजवाया गया.

Back to top button