अमरावती

भाजपा नेता किरीट सोमय्या पर हमले का जताया निषेध

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने सौंपा जिलाधीश को निवेदन

अमरावती/ दि.26– महाविकास आघाडी सरकार में शामिल 12 बडे नेताओं का देशद्रोहियों तथा अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का मामला उजागर करने वाले भाजपा नेता तथा पूर्व सांसद किरीट सोमय्या पर रविवार को शिवसैनिकों व्दारा किए गए हमले का भाजपा अनुसूचित मोर्चा व्दारा निषेध जताया गया. जिसमें इस आशय का निवेदन भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा शहर उपाध्यक्ष संजय आठवले के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि भाजपा नेता पूर्व सांसद किरीट सोमय्या ने महाविकास आघाडी में शामिल 12 नेताओं के संबंध अंडरवर्ल्ड से है. यह साबित कर उन्हें जेल की हवा खिलाई थी. जिसमें शिवसेना बौखला गई और उन्होंने बांद्रा पुलिस स्टेशन परिसर में किरीट सोमय्या पर जानलेवा हमला किया. जिसमें हमलावारों पर कार्रवाई की जाए ऐसी मांग जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल भतगसिंग कोश्यारी से की गई. निवेदन सौंपते समय विद्यापीठ मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश सरदार, किसान मोर्चा अध्यक्ष नंदलाल मोहोकार, राजीव शंंदाशिव, ओंमप्रकाश चव्हाण, भगवान इंगले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button