अमरावती

निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर पर हुए हमले का किया निषेध

आर्यवैश्य सभा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

अमरावती/ दि.11- स्थानीय राजापेठ भुमिगत मार्ग के पास निगमायुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर पर समाज कंटकों व्दारा स्याही फेंककर हमला किया. इस घटना का जाहीर निषेध करते हुए संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर आर्यवैश्य सभा की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा.
उन्होंने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि अधिकारी अपने कर्तव्य से बंधे होते है, वे नियम के अनुसार काम करते है. उनके उपर किये जाने वाला ऐसा हमला याने लोकतंत्र के खिलाफ कदम है. सभी आर्यवैश्य समाज व्दारा इस घटना का निषेध किया जाता है. ज्ञापन सौंपते समय अध्यक्ष श्रीकांत चिंतावार, उपाध्यक्ष पंकज काशेटवार, सचिव विनोद कोटावार, महिला उपाध्यक्ष निमा प्रतापवार, कोषाध्यक्ष भास्कर येरावार, सहसचिव रवि बुक्कावार, सदस्य अशोक पद्मावार, गजानन गट्टमवार, अभय पद्मावार, प्रसाद चिद्दरवार, सेफाली कोटावार, शितल बेलगमवार, रोहिनी चिद्दरवार आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button