अमरावती

मेहकर के बालविकास अधिकारी पर हुए हमले का निषेध

राजपत्रित अधिकारी संगठना ने न्याय देने की मांग करी

* विभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.7 – बुलढाणा जिले के मेहकर में बालविकास प्रोेजेक्ट अधिकारी नवनाथ घनतोडे पर एक व्यक्ति ने हमला किया. सभा में गालियां दी. इस घटना का महाराष्ट्र राज्य व बालविकास विभाग राजपत्रित अधिकारी संगठना ने निषेध व्यक्त करते हुए न्याय देकर संबंधित के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की और इस आशय का ज्ञापन विभागीय आयुक्त को सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, मेहकर में विधायक, जिप सभापति, जिप सदस्य, पंस सदस्य, सरपंच, विभाग प्रमुख की उपस्थिति में आमसभा की बैठक में अधिकारी नवनाथ घनतोडे भी गए थे. ड्युटी पर रहते समय दत्ता उमाले नामक व्यक्ति ने भर सभा में उन्हें गालियां देकर हमला किया. इतना ही नहीं तो देख लेने की धमकी दी. पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया है, लेकिन अधिकारी व कर्मचारियों में डर का वातावरण बना हुआ है. पुलिस यंत्रणा को बैठक के समय सतर्क रहने के आदेश दे ओर उचित कार्रवाई करते हुए न्याय देने की मांग की. ज्ञापन सौंपते समय विभागीय उपायुक्त सुनील शिंघणे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.कैलास घोडके, महिला व बालविकास अधिकारी मीना प्रधान, जिला महिला व बालविकास अधिकारी डॉ.उमेश टेकाडे, राजश्री कोलखेडे, अतुल भडंगे, मंगला पांचाल, विलास दुर्गे, नारायण तेरे, प्रभाकर उपरे, सुधीर लसनकर, मेघा महात्मे, जितेंद्र चौधरी, राजेश नांदने, सुभाष अवचार, श्रीमती गुप्ता, प्र.प्र.विघे, एस.वी.बरडे, अरुणा गांधी, वी.वी.फाटे, वी.डब्ल्यू.दुर्गे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button