अमरावती/दि.12- प्रदेश सरकार के मंत्री चंद्रकांत दादा पाटील पर गत दिनों हुए स्याही फेंक घटना की अमरावती शहर-जिला भारतीय जनता पार्टी ने आज दोपहर राजकमल चौक पर तीव्र प्रदर्शन कर हमले का निषेध किया. आंदोलन में बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए. जिसमें महिलाओं का भी सहभाग रहा. भाजपा नेता और कार्यकर्ता पोस्टर आदि लेकर आंदोलन करते देखे गए. आंदोलन में शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के साथ बडे पदाधिकारी शामिल हुए. राजकमल चौक से जाने वाले लोग इस तरफ आकर्षित हुए. भाजपाईयों के पोस्टर और बैनर ने लोगों का ध्यान खींचा.
सर्वश्री किरण पातुरकर प्रा. रवींद्र खांडेकर, शिवराय कुलकर्णी, गजानन देशमुख, दीपक खताडे, मंगेश खोंडे, चेतन गावंडे, राजू कुरील, भारत चिखलकर, राजू मेटे, डॉ. विरेंद्र ढोबले, जगदीश कांबे, राजेश किटूकले, रुपेश दुबे, अजय सारसकर, प्रकाश डोफे, भास्करराव मानमोडे, संजय आठवले, सतीश करेसियान, मनोज काले, कामेश साहू, प्रमोद राउत, स्वप्नील साटोले, अश्विन राउत, तुषार अंभोरे, तुषार वानखडे, सुनील सावरकर, श्रीकांत धानोरकर, आकाश कविटकर, अश्विन राउत, प्रमोद राउत, छोटू वानखडे, सतीश हरणे, संतोष हरणे, सूरज कराडे, सुरेखा लुंगारे, राधा कुरील, पद्माजाताई कौडन्य, सविता ठाकरे, वर्षा तायडे, रश्मी नावंदर, सविता भागवत, अलका सरदार, भारती गायकवाड, तृप्ती वाठ, छाया अंबाडकर, कुसुम साहू, माया दलवी आदि का समावेश रहा.