अमरावतीमहाराष्ट्र

नायब तहसीलदार पर किए गए हमले का निषेध

संगठन ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

* तिवारी के परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग
चांदूर रेल्वे/दि.31-गुरुवार को दोपहर चांदूर रेल्वे तहसील कार्यालय में किसान ने नायब तहसीलदार पर हमला करने की घटना हुई. नायब तहसीलदार तिवारी ने किसान के खेत से रास्ता दिये गये आदेश को गलत बताते हुए नायब तहसीलदार पर पथराव करने की कोशिश की और सरकारी काम में बाधा डालने के साथ-साथ असभ्य भाषा में गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसलिए नायब तहसीलदार लक्ष्मीकांत तिवारी के परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए. साथ ही उक्त मामले में पुलिस विभाग ने भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 121 के तहत मामला दर्ज करने की मांग जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की गई. जबकि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जमानती मामला दर्ज किया है. घटना के आरोपी द्वारा दोबारा इस घटना की पुनरावृत्ति होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए, महाराष्ट्र राज्य तहसीलदार और नायब तहसीलदार संगठन ने धारा 121 के तहत मामला दर्ज करने के लिए शुक्रवार 30 अगस्त को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि, चांदूर रेलवे में हुई इस घटना से राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों की जान को खतरा पैदा हो गया है और अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच भय का माहौल पैदा हो गया है. नायब तहसीलदार तिवारी को धानोरा मोगल निवासी आरोपी रामेश्वर रामचंद्र मुडवाईक ने जान से मारने की धमकी दी है, इसलिए उनकी जान को खतरा बना हुआ है. ऐसी घटना का संगठन की ओर से निषेध करते हुए कडी से कडी कारवाई आरोपी के खिलाफ हो इसलिए महाराष्ट्र राज्य तहसीलदार एवं अमरावती जिले के नायब तहसीलदार संघठन की ओर से जिलाधिकारी सौरभ कटियार को ज्ञापन दिया गया. इस समय संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button